कसडोल । “समाधान सेल” हेल्पलाइन पर मिली सूचना के आधार पर थाना कसडोल पुलिस ने ग्राम सेमरिया में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बिक्री कर रहे 01 आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹12,640 मूल्य की 97 नग अंग्रेजी गोवा शराब एवं 10 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जप्त की है।
गिरफ्तार आरोपी सिलउराम केंवट (60 वर्ष) निवासी ग्राम सेमरिया के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश में संचालित “समाधान सेल” हेल्पलाइन 94792 20392 पर आमजन कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत व सूचना दे सकते हैं।
