कोटा । मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक दर्दनाक घटना कोटा से सामने आई है, जहाँ एक कलयुगी माँ ने अपने ही गोद लिए 4 साल के मासूम बच्चे पर ऐसा जुल्म किया, जिसे सुनकर दिल कांप जाए। छोटा-सा बच्चा, जिसकी उम्र खेलने-कूदने की है, वह रोजाना मारपीट, गाली-गलौज और डर के साए में जी रहा था—और उसकी चीखें घर की चार दीवारों के अंदर ही दबकर रह जाती थीं।
शिकायत मिली तो खुला राज
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की टीम को सूचना मिली कि कोटा राममंदिर चौक के पास रहने वाली मितानिन राजकुमारी भैना पति स्व.राजकुमार भैना उम्र 34 वर्ष महिला कथित गोदनामा माँ ने बच्चे को बेरहमी से पीटती है। टीम मौके पर पहुँची और जो देखा उसने सभी को हिला दिया—
बच्चे के शरीर पर पुराने और नए जख्मों के निशान, और सूजन स्पष्ट थे। बच्चा सहमा हुआ था, हाथ पकड़ते ही कांप जाता था।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
कोटा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत महिला को हिरासत में लिया और मारपीट व बाल प्रताड़ना के तहत धारा 115(2), 296 भारतीय न्याय संहिता (BNS) धारा 75 किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
मासूम अब सुरक्षित
बच्चे को तत्काल संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति (CWC) को सौंपा गया है।
बच्चे की काउंसिलिंग शुरू कर दी गई है ताकि वह इस सदमे से बाहर आ सके।
इंसानी रिश्तों पर सवाल
जहाँ माँ को बच्चे का सबसे बड़ा सहारा होना चाहिए, वहीं इस घटना ने माँ-बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है। यह घटना समाज को झकझोरती है कि कहीं आसपास कोई बच्चा दर्द तो नहीं सह रहा… कहीं कोई मासूम डर से भयभीत अंदर ही अंदर खामोश तो नहीं!
