Monday, December 22, 2025
Homeक्राइमरतनपुर के भैसाझार जंगल में अंधे कत्ल का खुलासा : ...

रतनपुर के भैसाझार जंगल में अंधे कत्ल का खुलासा : दो आरोपी गिरफ्तार

रतनपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के भैसाझार जंगल में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी बिलासपुर पुलिस ने कड़ी मेहनत और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सुलझा ली है। पुलिस ने मामले में पूर्व रंजिश को कारण मानते हुए दो सगे भाइयों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने लोहे के पाइप और लकड़ी के बेंत से वार कर हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रंजीत खाण्डे (23 वर्ष) एवं सुधीर खाण्डे (21 वर्ष), निवासी भैसाझार थाना रतनपुर, हाल मुकाम भरारी (भुण्डा) के रूप में हुई है।

दिनांक 4 दिसंबर 2025 को मृतक सूर्यप्रकाश बघेल के लापता होने की रिपोर्ट उसके परिजनों द्वारा थाना रतनपुर में दर्ज कराई गई थी। मामले में तकनीकी आधार पर तलाश के दौरान 5 दिसंबर को भैसाझार जंगल की झाड़ियों में मृतक की मोटरसाइकिल तथा शव संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ।

घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अर्चना झा, एसडीओपी लालचंद मोहले, एफएसएल एवं डॉग स्क्वॉड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। रतनपुर थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले की जांच के लिए रतनपुर थाना एवं ACCU की संयुक्त टीम गठित की गई। मृतक से पूर्व विवाद के चलते तीन माह से गांव से बाहर रह रहे संदेही रंजीत एवं सुधीर खाण्डे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। तकनीकी साक्ष्यों और कड़ाई से पूछताछ पर दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और हथियार जप्त कर लिए हैं।

पुलिस द्वारा मामले में अन्य शामिल व्यक्तियों एवं संबंधित पहलुओं की जांच जारी है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रतनपुर उप निरीक्षक कमलेश कुमार बंजारे, SI मेलाराम कठौतिया, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अजहर उद्दीन, उप निरीक्षक हेमंत आदित्य, प्रआर राहुल सिंह, आतिश पारिख, बलदेव सिंह, कौशल खुटे, आर. आकाश डोंगरे, धीरज कश्यप, महादेव कुजूर, तदबीर पोर्ते, दीपक मरावी एवं प्रशांत सिंह का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LETEST POSTS