भाटापारा। हटरी बाजार क्षेत्र में मवेशी पर क्रूरता के गंभीर मामले में भाटापारा शहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
13 नवंबर 2025 की रात लगभग 9 बजे हटरी बाजार में एक बछड़े को चाकू मारकर घायल किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय गौसेवक मौके पर पहुंचे। बछड़े का प्राथमिक उपचार कर उसे सुरक्षित रूप से गौशाला में शिफ्ट किया गया। फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है तथा लगातार उपचार और मॉनिटरिंग जारी है।
मामले में थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 625/2025 धारा 325 बीएनएस तथा पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने त्वरित जांच करते हुए संदिग्धों को चिन्हित किया और मात्र 10 घंटे में आरोपी इमरान कुरैशी (उम्र 29 वर्ष), निवासी हटरी बाजार, सदर बाजार भाटापारा को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ जारी है और आरोपी को विधिवत गिरफ्तारी उपरांत न्यायालय पेश किया गया।
