बिलासपुर। बिलासपुर रेल मंडल के तोरवा थाना क्षेत्र स्थित लालखदान के पास बड़ा रेल हादसा हो गया। कोरबा से बिलासपुर की ओर आ रही लोकल मेमू ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मेमू ट्रेन की एक बोगी मालगाड़ी के पिछले हिस्से पर चढ़ गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन, जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। गैस कटर की मदद से बोगियों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। आसपास के ग्रामीण और स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं, जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है।
अब तक कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई यात्री घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।
हादसे के कारण बिलासपुर रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है। रेलवे ने अन्य ट्रेनों को नियंत्रित करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू की है।
वरिष्ठ रेल अधिकारी और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं। प्रारंभिक जांच में सिग्नलिंग या तकनीकी त्रुटि को कारण माना जा रहा है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इस भीषण दुर्घटना से पूरे इलाके में हड़कंप और दहशत का माहौल है।
