Monday, December 22, 2025
Homeबलौदाबाजारभाटापाराग्राम कोटमी में दिनदहाड़े चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार सोने का जेवर और...

ग्राम कोटमी में दिनदहाड़े चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार सोने का जेवर और मोबाइल सहित ₹31,500 का सामान बरामद

भाटापारा । ग्राम कोटमी में दिन के समय सूने मकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से सोने का जेवर और मोबाइल सहित कुल ₹31,500 कीमत का सामान बरामद किया है। वहीं, घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

मामले की रिपोर्ट ग्राम कोटमी निवासी बलभद्र वर्मा द्वारा दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 01 दिसंबर 2025 को वह पेंटिंग का कार्य करने घर से बाहर गया था। इसी बीच, उसकी पत्नी भी किसी कारणवश बाहर चली गई। दोपहर लगभग 2:30 बजे जब उसकी पत्नी घर लौटी, तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। कमरे की अलमारी का ताला भी तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा ₹48,000 कीमत के सोने-चांदी के जेवर, एक मोबाइल और ₹2,000 नगद, कुल ₹50,000 का सामान चोरी कर लिया गया था।

रिपोर्ट के आधार पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 258/2025, धारा 331(1), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।


पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश में मामले में जांच की गई। प्रार्थी के घर के आसपास निवासरत लोगों से पूछताछ की गई, जहां सूचना के आधार पर घर के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते हुए राजकमल उर्फ बुद्धू ध्रुव (43 वर्ष), निवासी ग्राम गोढी (टी) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने आरोपी से ₹31,500 कीमत का सोने का जेवर और एक मोबाइल बरामद किया है। आरोपी को 08 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। मामले में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LETEST POSTS