Monday, December 22, 2025
Homeछत्तीसगढ़बलौदाबाजारपुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने की अपराध समीक्षा बैठक, लंबित प्रकरणों के...

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने की अपराध समीक्षा बैठक, लंबित प्रकरणों के जल्द निष्पादन के दिए निर्देश

बलौदाबाजार। जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा आज जिला स्तर पर अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को एजेंडा-वार लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतें तथा धारा 173(8) भादवि के प्रकरणों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए गए।

एसपी ने सबसे पहले थाना क्षेत्रों में नए गुंडा एवं निगरानी बदमाश के प्रकरण जल्द खोलने तथा ऐसे बदमाशों की नियमित चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाबदर के प्रकरण तैयार कर तत्काल कार्यालय भेजने के भी निर्देश दिए।

बैठक के दौरान वर्ष 2023, 2024 और 2025 के सभी लंबित गंभीर अपराध—जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण एवं अन्य संगीन मामलों की विवेचना पूर्ण कर इस वर्ष के अंत तक सभी प्रकरणों का निकाल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

इसके अतिरिक्त एसपी ने सीसीटीएनएस अंतर्गत संचालित ई-साक्ष्य, त्रिनयन, मेडलीपार, IIF-05 एवं IIF-06 सहित सभी ऑनलाइन पोर्टलों में शत-प्रतिशत डेटा एंट्री अनिवार्य रूप से करने की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि “साइबर पुलिस पोर्टल और एनसीआरबी से प्राप्त शिकायतें प्राथमिकता में रहें और तत्काल निपटाई जाएं।”

सड़क दुर्घटनाओं पर भी विशेष समीक्षा
जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए एसपी ने यातायात प्रभारी को दुर्घटना रोकथाम हेतु और अधिक प्रभावी उपाय लागू करने तथा ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन की कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया
ग्राम चरोटी में तेजस्विनी पटेल हत्याकांड तथा थाना पलारी क्षेत्र में लूट एवं चाकूबाजी के मामलों में आरोपियों की सफल गिरफ्तारी के लिए संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में उपस्थित अधिकारी
अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, एसडीओपी भाटापारा तारेश साहू, एसडीओपी बलौदाबाजार निधि नाग, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश श्रीवास्तव, डीएसपी तुलसी लेकाम, डीएसपी अपूर्वा क्षत्रिय समेत सभी थाना/चौकी प्रभारी और पुलिस कार्यालय का स्टाफ उपस्थित था।

RELATED ARTICLES

LETEST POSTS