Monday, December 22, 2025
Homeछत्तीसगढ़कांकेरशासकीय भानुप्रतापदेव स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, कांकेर मे एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर...

शासकीय भानुप्रतापदेव स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, कांकेर मे एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर हस्ताक्षर अभियान

कांकेर। शासकीय भानुप्रतापदेव स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, कांकेर में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर सभी विद्यार्थियों से मिलकर इस विषय पर बातचीत कर उन्हें अपना समर्थन अपने हस्ताक्षर के माध्यम से देने हेतु आग्रह किया गया ।
आज देश में प्रत्येक वर्ष कहीं ना कहीं किसी न किसी राज्य में चुनाव की प्रक्रिया चल ही रही होती है हम जानते हैं की छत्तीसगढ़ में रहते हुए भी हमें विधानसभा उसके बाद लोकसभा की नगरी निकाय पश्चात पंचायत चुनाव को देखना पड़ता है । इस दौरान लगने वाले आचार संहिता से सारे काम रुक जाते हैं, जिसका नुकसान आमजन को ही चुकाना पड़ता है, और अलग-अलग समय पर होने वाले चुनाव से देश की आर्थिक बर्बादी का आकलन भी किसी से छुपा नहीं है। सन 1967 तक एक साथ चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी, किंतु बाद में अलग-अलग राज्यों के विधानसभा भंग होने और अन्य परिस्थितियों के चलते इसमें अंतर आ गया चुनाव की प्रक्रिया में लगने वाला सुरक्षा और अन्य कार्यवाही में होने वाला खर्च यदि एक साथ चुनाव होगा तो निश्चित ही इसका लाभ देश की जनता को मिलेगा वह पैसा जनकल्याणकारी योजनाओं में लग सकेगा। इन सभी बातों को लेकर शासकीय भानुप्रतापदेव स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय,कांकेर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य रूप से इस “स्टूडेंट फॉर वन नेशन वन इलेक्शन” कार्यक्रम के जिला संयोजक रोशन साहू और सह-संयोजक अमन जैन के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर विजय रामटेके सर ,प्रदेश संयोजक भूपेंद्र नाग और पोषण शंकर जैन, राहुल जैन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LETEST POSTS