कांकेर । शासकीय इन्द्रू केवट कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को “एक राष्ट्र एक चुनाव” के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विद्यार्थियों को इस विषय पर जागरूक करते हुए हस्ताक्षर के माध्यम से समर्थन देने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम से जुड़ी टीम ने कहा कि देश में हर साल अलग-अलग राज्यों में होने वाले चुनावों के कारण बार-बार आचार संहिता लागू होती है, जिससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं। चुनावी प्रक्रिया में सुरक्षा, प्रशासन और प्रबंधन पर होने वाला खर्च भी देश की अर्थव्यवस्था पर भार बढ़ाता है।
वक्ताओं ने बताया कि 1967 तक देश में एक साथ चुनाव होते थे, लेकिन राज्यों की विधानसभाएं समय पूर्व भंग होने और परिस्थितियों के बदलने से चुनावों का समय अलग-अलग हो गया। एक साथ चुनाव होने से खर्च की बचत कर उसे जनकल्याणकारी योजनाओं पर खर्च किया जा सकता है।
अभियान “स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन वन इलेक्शन” के तहत चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक रोशन साहू और अमन जैन ने किया।
इस दौरान भूपेंद्र नाग, अजितेश दत्ता रॉय, योगेश जैन, अंकित टावरी, नितेश सलाम सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
