
बिलासपुर /तखतपुर । जनपद पंचायत तखतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चोर भट्टी खुर्द में बुधवार देर रात पूर्व सरपंच मनबोध यादव की हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
रातभर गायब रहे, सुबह मिली लाश
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात लगभग 8 बजे मनबोध यादव अपनी स्कूटी से घर से निकले थे। देर रात तक वापसी न होने पर गुरुवार सुबह परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान वे गांव के पास स्थित मुर्गा फार्म हाउस के समीप खून से लथपथ अवस्था में मृत पाए गए।
प्राथमिक जांच में पता चला कि हमलावरों ने उनके सिर पर धारदार हथियार से वार किए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच में जुटी गई है।
पुलिस टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है। और संदिग्धों की तलाश पूछताछ की जा रही है।
गाँव में तनाव का माहौल
पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या से चोर भट्टी खुर्द व आसपास के गांवों में तनाव और रोष व्याप्त है। परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
