तखतपुर। मोटर सायकल एक्सचेंज कराने के नाम पर बजाज एजेंसी में घुसकर गाली-गलौच करने तथा धारदार चाकू दिखाकर कर्मचारियों को धमकाने वाले तीन आरोपियों एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया है।
प्रार्थी ने 09 दिसम्बर को थाना तखतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बहोरिक यादव उर्फ बिल्ला निवासी ग्राम करही, कादिर ऑटो बजाज शोरूम में मोटर सायकल एक्सचेंज कराने पहुंचा और वहां मौजूद कर्मचारियों को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए चला गया। कुछ देर बाद बहोरिक अपने साथियों सूर्यकुमार यादव उर्फ सूर्या भोला, विवेक यादव उर्फ बादशाह तथा एक विधि से संघर्षरत बालक को लेकर पुनः शोरूम पहुंचा। चारों ने मिलकर दुकान में मौजूद अमित वैष्णव के साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। बहोरिक यादव ने हाथ में धारदार चाकू लहराकर कर्मचारियों को आतंकित किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तत्काल रवाना हुई और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से चाकू बरामद कर प्रकरण में आर्म्स एक्ट की धाराएँ 25, 27 जोड़ी गई।
तीनों वयस्क आरोपियों एवं नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण की विवेचना जारी है।
