Monday, December 22, 2025
Homeकोटा25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने बच्चों का बढ़ाया हौसला, बिलासपुर संभाग ओवरऑल चैंपियन बना

बिलासपुर।25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सत्र 2025-26 का भव्य आयोजन बिलासपुर में 15 से 18 अक्टूबर तक सम्पन्न हुआ। चार दिवसीय इस आयोजन में प्रदेश के पाँचों संभागों के 1065 प्रतिभागी खिलाड़ी, 150 से अधिक कोच व मैनेजर, 200 ऑफिशियल्स और 200 खेल शिक्षक-कर्मचारी शामिल हुए।

इस वर्ष बिलासपुर जिले को बेसबॉल, कबड्डी और कराते खेलों की मेजबानी का दायित्व सौंपा गया था। प्रतियोगिता में 14 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

केंद्रीय मंत्री ने दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा —

“आज मुझे अपना विद्यार्थी जीवन याद आ रहा है। हमारे गुरुदेव कहा करते थे — खेलो ऐसे खेलो कि पढ़ाई बन जाए और पढ़ो ऐसे कि पढ़ाई खेल बन जाए।”

उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ी जीवन में हार-जीत की परवाह किए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है। गीता के उपदेश को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा — “कर्म करो किंतु फल की इच्छा मत करो।”
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री खेलो इंडिया योजना के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विद्यार्थियों के लिए निरंतर अवसर उपलब्ध करा रहे हैं।

कार्यक्रम के बाद तोखन साहू ने विभिन्न संभागों के पंडालों में जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की, फोटो खिंचवाए और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

खेल से मिलता है जीवन का सबक – धरमलाल कौशिक

विशिष्ट अतिथि बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि खिलाड़ी मैदान में चोट की परवाह किए बिना केवल जीत पर ध्यान केंद्रित करता है। उन्होंने कहा —

“खेल में जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण भागीदारी होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दोनों ही खेल के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।”

कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष ललिता संतोष कश्यप, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे, सीईओ संदीप अग्रवाल, सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर बिलासपुर संभाग को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया।

RELATED ARTICLES

LETEST POSTS