Monday, December 22, 2025
Homeकोटाकोटा में 22 दिसंबर की जनसुनवाई स्थगित, अब 30 जनवरी को अमाली...

कोटा में 22 दिसंबर की जनसुनवाई स्थगित, अब 30 जनवरी को अमाली में होगी जनसुनवाई

कोटा । कोटा में 22 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित जनसुनवाई स्थगित कर दी गई है। यह जनसुनवाई ग्राम अमाली में प्रस्तावित कोल वॉशरी उद्योग के संबंध में जनमत जानने हेतु आयोजित की जानी थी, जिसका आयोजन कोटा स्थित शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय परिसर में निर्धारित था।
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 दिसंबर को कॉलेज परिसर में दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित होने के कारण जनसुनवाई को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत अब यह जनसुनवाई 30 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
नई तिथि के अनुसार, जनसुनवाई ग्राम अमाली स्थित हाई स्कूल मैदान में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। जनसुनवाई के लिए अतिरिक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी को पूर्ववत पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मेसर्स विराज अर्थ फ्यूजन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा क्षेत्र में उच्च तकनीक पर आधारित कोल वॉशरी उद्योग स्थापित करने हेतु आवेदन किया गया है। इसी प्रस्ताव के संबंध में स्थानीय नागरिकों की राय और आपत्तियां जानने के उद्देश्य से जनसुनवाई आयोजित की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LETEST POSTS