कोटा । सर्व समाज के हित में एक सराहनीय पहल एम.जी.एम.आई. हॉस्पिटल रायपुर एवं पालीवाल गोयल परिवार (कोटा, बिलासपुर) के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह नेत्र शिविर दिनांक 28 दिसंबर 2025, रविवार को अग्रसेन भवन, कोटा में आयोजित होगा। शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा। प्रातः 10 बजे से नेत्र परीक्षण प्रारंभ होगा, जिसमें मरीजों को निःशुल्क चश्मा नंबर भी दिया जाएगा।
शिविर में चयनित मोतियाबिंद मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन एम.जी.एम.आई. इंस्टीट्यूट, रायपुर में किया जाएगा। ऑपरेशन योग्य मरीजों को उसी दिन सायंकाल रायपुर ले जाया जाएगा। इसके लिए मरीजों को आधार कार्ड एवं राशन कार्ड की फोटो कॉपी साथ लाना अनिवार्य होगा तथा आवश्यक कपड़े साथ लाने की अपील की गई है।
आयोजकों द्वारा आना-जाना, रहना, भोजन, ऑपरेशन शुल्क, दवाइयाँ एवं चश्मा पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर में प्रयुक्त दवाओं एवं लेंस की गुणवत्ता एम.जी.एम. हॉस्पिटल के तय मानकों के अनुरूप होगी।
आयोजन में पालीवाल गोयल परिवार एवं समाजसेवियों का विशेष योगदान रहेगा।
अग्रिम पंजीयन निःशुल्क किया जा रहा है।
विशेष जानकारी हेतु संपर्क करें—
प्रवेश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मुकेश ठाकुर, राजेश अग्रहरि, रामकुमार अग्रवाल, श्री किशन अग्रवाल
मोबाइल: 9981634900, 8602553275, 9981251549, 9340817919, 9479267615, 9893501476
यह शिविर क्षेत्र के जरूरतमंद नागरिकों के लिए दृष्टि सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।
