Monday, December 22, 2025
Homeकोटाअवैध सागौन तस्करी पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई स्कॉर्पियो वाहन...

अवैध सागौन तस्करी पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई स्कॉर्पियो वाहन सहित 10 नग सागौन लट्ठे जप्त, तस्कर फरार

कोटा। वन मंडल अधिकारी बिलासपुर नीरज के निर्देशानुसार एवं उपवन मंडल अधिकारी कोटा अनिल भास्करन के मार्गदर्शन में बेलगहना परिक्षेत्र में अवैध सागौन परिवहन पर देर रात बड़ी कार्रवाई की गई। परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना देवसिंह मरावी के नेतृत्व में बीती रात 02 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर वन अमला रात्रि गश्त में सक्रिय हुआ।

सूचना के अनुसार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सागौन प्रजाति की इमारती लकड़ी काटकर परिवहन किए जाने की आशंका थी। गश्त के दौरान कक्ष क्रमांक 1202/2470 कोटा–बेलगहना मुख्य मार्ग पर एक स्कॉर्पियो वाहन (क्रमांक CG 19 C 6590) संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखाई दी। वनकर्मियों को आते देख वाहन चालक तेजी से वाहन को बेलगहना की ओर भगाने लगा। वन स्टाफ ने पीछा किया, जिसके बाद वाहन फाटकपारा–करहीकछार होकर डोंगरी पारा की ओर ले जाया गया। लगातार दबाव के चलते आरोपी वाहन को जंगल मार्ग पहाड़ी में छोड़कर फरार हो गए।

वाहन की तलाशी में 6 नग सागौन लट्ठे व 1 नग सीलपट कुल 7 नग वनोपज बरामद हुए। वहीं घटना स्थल कक्ष क्रमांक 2470 में अतिरिक्त 3 नग लट्ठे मिले। इस तरह कुल 10 नग सागौन वनोपज (0.527 घन मीटर) की जप्ती की गई। प्रकरण को पीओआर क्रमांक 17716/09 दिनांक 02.12.2025 के तहत दर्ज किया गया। जप्त वनोपज को कार्टिन चालान क्रमांक 03/06 के माध्यम से निस्तार डिपो बेलगहना भेजा गया।

जप्त वनोपज का अनुमानित मूल्य लगभग 30 हजार रुपये तथा जप्त स्कॉर्पियो वाहन का मूल्य 2 लाख रुपये आंका गया है।

इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक बेलगहना शिवकुमार पैकरा, वनरक्षक संतकुमार वाकर, पंकज साहू, सोमप्रकाश जयसिंधु, वाहन चालक संतोष श्रीवास, चौकीदार ओमप्रकाश पांडे, रामफल गोंड एवं देवलाल पाव का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LETEST POSTS