Monday, December 22, 2025
Homeकोटाभैसाझार परियोजना टीम की बड़ी कार्रवाई, 1,002 घन मीटर वनोपज जब्त

भैसाझार परियोजना टीम की बड़ी कार्रवाई, 1,002 घन मीटर वनोपज जब्त

कोटा । वन विकास निगम कोटा परियोजना मण्डल, बिलासपुर के मण्डल प्रबंधक एवं उप-मण्डल प्रबंधक के मार्गदर्शन में भैसाझार परियोजना परिक्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर परिक्षेत्र अधिकारी वैभव साहू एवं पूरी टीम ने सर्च वारंट के तहत रतनपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के कोरनाभंवर वार्ड क्रमांक 1 निवासी परमेश्वर जगत पिता संतराम जगत के घर पर छापामार कार्रवाई की।

जांच के दौरान घर से 1,002 घन मीटर अवैध वनोपज बरामद की गई, जिसे मौके पर ही ज़ब्त कर लिया गया। कार्रवाई में डिप्टी रेंजर अश्वनी मेहरा, डिप्टी रेंजर तोषपाल साहू, डिप्टी रेंजर ज्योति यादव, फील्डमैन कृपानंद जागड़े, फील्डमैन केशवेन्द्र प्रताप सिंह सहित रतनपुर थाना पुलिस बल मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES

LETEST POSTS