कोटा । कोटा नगर में आज भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “यूनिटी मार्च” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों युवाओं, जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का सशक्त संदेश दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत राम मंदिर चौक से हुई, जहां उपस्थित अतिथियों ने भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष मोहित जयसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज दुर्गेश साहू, उपाध्यक्ष प्रदीप कौशिक, जनपद पंचायत अध्यक्ष सूरज साधेलाल भारद्वाज, उपाध्यक्ष मनोहर सिंह राज, भाजपा मंडल अध्यक्ष बजरंग जयसवाल, महामंत्री नीलेश भार्गव और सुलेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

पूजन के पश्चात केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यूनिटी मार्च का शुभारंभ किया। इसके बाद जनपद परिसर के सामने बने अटल परिसर में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
यूनिटी मार्च राम मंदिर चौक से प्रारंभ होकर जनपद पंचायत, चंडी माता चौक, महाशक्ति चौक, नगर पंचायत कार्यालय होते हुए जय स्तंभ नाका चौक तक निकाला गया। पूरे मार्ग में युवाओं ने देशभक्ति नारों के साथ एकता का संदेश दिया।
