बिलासपुर। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बिलासपुर शहर में आज भव्य “यूनिटी मार्च” का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हजारों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का सशक्त संदेश दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत तिफरा स्थित मां काली मंदिर परिसर से हुई, जहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, पूर्व मंत्री एवं शहर विधायक अमर अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, भाजपा प्रदेश मंत्री हर्षिता पाण्डेय, बिलासपुर महापौर पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, एवं भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष मोहित जयसवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने मां काली के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर यूनिटी मार्च का शुभारंभ किया।
मार्च के दौरान युवाओं ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों के साथ शहर में एकता और समरसता का संदेश दिया।
कार्यक्रम स्थल पर आयोजित हस्ताक्षर अभियान में अतिथियों सहित सैकड़ों नागरिकों ने अपने हस्ताक्षर किए और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया।
