बिलासपुर। कोटा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर के सरपंच ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की है। जिसमें रतनपुर स्थित जिला सहकारी बैंक शाखा के प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायत में बैंक में लंबे समय से भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और मनमानी का माहौल बना हुआ है, जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आवेदन के अनुसार शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक से लेन-देन में पारदर्शिता नहीं रखी जा रही है। यह भी आरोप लगाया है कि किसानों के खातों से उनकी जानकारी के बिना राशि आहरित की गई है। वहीं, पिछले दो माह में किसानों के खाते बिना पैसे दिए नहीं खोले जाने की शिकायतें भी सामने आई हैं।
बैंक में व्यापारी वर्ग को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि किसानों को अपने ही खातों से पैसे निकालने के लिए कमीशन देना पड़ता है। आरोप है कि यह सब बैंक प्रबंधन की मिलीभगत से किया जा रहा है।
शाखा प्रबंधक पिछले लगभग तीन वर्षों से रतनपुर में पदस्थ हैं और स्थानीय निवासी होने के कारण उनका प्रभाव क्षेत्र में काफी बढ़ा हुआ है। किसानों का कहना है कि वे स्वयं को असहाय महसूस कर रहे हैं और कई छोटे किसान मानसिक रूप से परेशान हैं।
उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
