Monday, December 22, 2025
Homeकोटागुरु नानक जयंती पर कोटा नगर में निकला प्रभात फेरी, गुरुद्वारे में...

गुरु नानक जयंती पर कोटा नगर में निकला प्रभात फेरी, गुरुद्वारे में विशेष अरदास और लंगर

कोटा। सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस के पवित्र अवसर पर आज कोटा नगर में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ प्रकाश पर्व मनाया गया।
प्रातःकाल सिंधी समाज एवं सिख समाज के श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से प्रभात फेरी निकालकर नगर भ्रमण किया। पूरे नगर में “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

प्रभात फेरी के बाद स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में विशेष अरदास और शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर गुरु नानक देव जी के उपदेशों को स्मरण किया।

गुरुद्वारे में दिनभर लंगर का आयोजन किया गया है, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण। प्रकाश पर्व के इस पावन अवसर पर गुरु नानक देव जी के उपदेश — “सभी में एक ही परमात्मा का वास है, सत्य बोलो और सबका भला करो” — की भावना से पूरा नगर सराबोर रहा।

RELATED ARTICLES

LETEST POSTS