Monday, December 22, 2025
Homeकोटाकोटा पुलिस की कार्यवाही — अवैध अंग्रेजी शराब के साथ युवक...

कोटा पुलिस की कार्यवाही — अवैध अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

कोटा। कोटा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम गनियारी में रेड मारकर एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

मुखबिर की सूचना पर थाना कोटा पुलिस ने बताया कि ग्राम गनियारी क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए रखी गई है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेजी गई और मौके पर दबिश दी गई।

मौके पर आरोपी सूर्यकांत सूर्यवंशी पिता भागवत सूर्यवंशी उम्र 20 वर्ष निवासी गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर को पकड़कर उसके पास से बॉम्बे गोवा व्हिस्की की 50 नग (180 ML) शीशियां, कुल 9 लीटर, कीमत लगभग ₹6000 की अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि कोटा क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है, ताकि ऐसी अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके।

RELATED ARTICLES

LETEST POSTS