Monday, December 22, 2025
Homeबिलासपुरकलेक्टर ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर दिलाई राष्ट्रीय एकता की...

कलेक्टर ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

बिलासपुर। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला कार्यालय परिसर में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि सरदार पटेल जनसेवा के प्रति समर्पित महान नेता थे। उन्होंने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को मजबूत करने में अमूल्य योगदान दिया। भारत के राज्यों के एकीकरण में उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम उनके विचारों और आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें।

इस अवसर पर एडीएम शिवकुमार बनर्जी, अपर कलेक्टर ज्योति पटेल, एस.एस दुबे, संयुक्त कलेक्टर एस.के कंवर सहित जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इसी तरह जिला पंचायत, नगर निगम, ओल्ड एवं न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग में संचालित शासकीय कार्यालयों में भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ लेकर सरदार पटेल को नमन किया।

RELATED ARTICLES

LETEST POSTS