Monday, December 22, 2025
Homeबिलासपुरकलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं.... रिटायर्ड शिक्षक करेंगे...

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं…. रिटायर्ड शिक्षक करेंगे सरकारी स्कूलों में स्वैच्छिक सेवा

बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनीं और आवेदन लेकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनदर्शन में सैकड़ों लोग अपनी मांगों, शिकायतों और जनसुविधा संबंधी मुद्दों को लेकर पहुंचे थे।

जनदर्शन में एक खास पहल देखने को मिली जब ग्राम खजुरी के राज्यपाल से सम्मानित रिटायर्ड शिक्षक करमु सिंह ने सरकारी स्कूलों में स्वैच्छिक सेवा के रूप में अध्यापन के लिए आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि वे अपने अनुभव और ज्ञान से ग्रामीण बच्चों की शिक्षा में योगदान देना चाहते हैं। कलेक्टर ने उनका आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा।

ग्राम फदहाखार के ग्रामीणों ने वन अधिकार पत्र (पट्टा) की मांग को लेकर जनदर्शन में आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वे वर्षों से वन क्षेत्र में निवासरत हैं लेकिन अब तक उन्हें पट्टा नहीं मिला है। कलेक्टर ने इस मामले को वनमंडल अधिकारी को भेजते हुए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।

ग्राम पांड़ (विकासखंड तखतपुर) के ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ शिकायत की कि सार्वजनिक निस्तारी हेतु उपयोग में आने वाले जूनी तालाब में बिना मुनादी के बड़ी मात्रा में मछली बीज डाला गया, जिससे हजारों मछलियों की मौत हो गई और तालाब का पानी प्रदूषित हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पास ही स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए यह तालाब खतरा बन गया है। कलेक्टर ने तत्काल इस प्रकरण को सीईओ तखतपुर को जांच एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा।

ग्राम परसदा के एक ग्रामीण ने मुख कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी देते हुए आयुष्मान कार्ड से इलाज की मांग की। कलेक्टर ने यह मामला सीएमएचओ को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा।

वहीं ग्राम पंचायत परसदा (विकासखंड बिल्हा) के ग्रामीणों ने गंभीर जल संकट और गिरते भूजल स्तर की समस्या से अवगत कराया और रबी फसल लगाने पर रोक लगाने की मांग की। कलेक्टर ने प्रकरण को सीईओ जिला पंचायत को निराकरण हेतु सौंपा।

जनदर्शन में कई किसानों ने एग्रीस्टैक पोर्टल में नाम दर्ज न होने, भूमि सीमांकन में देरी, तथा अवैध कब्जे से जुड़ी शिकायतें भी दर्ज कराईं। इसके साथ ही ग्राम सोनबांधा के ग्रामीण ने शिकायत की कि प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आने के बावजूद अब तक राशि नहीं मिली है। कलेक्टर ने आवेदन सीईओ जनपद तखतपुर को भेजकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

LETEST POSTS