Monday, December 22, 2025
Homeबिलासपुरजिला स्तरीय राज्योत्सव 2 से 4 नवम्बर तक — पुलिस मैदान में...

जिला स्तरीय राज्योत्सव 2 से 4 नवम्बर तक — पुलिस मैदान में गूंजेगा छत्तीसगढ़ी संस्कृति का रंग

बिलासपुर। जिले में इस बार राज्योत्सव का आयोजन तीन दिवसीय भव्य स्वरूप में किया जाएगा। 2 से 4 नवम्बर 2025 तक पुलिस परेड मैदान में आयोजित होने वाले इस उत्सव में प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के साथ ही विभागीय प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्षों की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने टीएल बैठक में राज्योत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सफल आयोजन के लिए विभागवार जिम्मेदारियां सौंपीं। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार सहित जिले के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

तीन दिन, तीन शाम — सांस्कृतिक रंगों की छटा

राज्योत्सव के पहले दिन 2 नवम्बर को शाम 5 बजे से स्कूली बच्चों के कार्यक्रम से शुरुआत होगी। इसके बाद क्रमशः 6.30 बजे – लोक मंच हिलेन्द्र ठाकुर, 7.30 बजे – आंचल पाण्डेय का कत्थक नृत्य, 8 बजे – जीजीयू का उमंग बैण्ड, 9 बजे – बालमुकुंद पटेल का भरथरी गायन, रेखा देवार का छत्तीसगढ़ी गीत और समापन होगा इंडियन रोलर बैण्ड की प्रस्तुति से।

3 नवम्बर को भी शाम 5 बजे से बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद दिनेश गुप्ता की पंडवानी,अनिल गढ़ेवाल का गेड़ी नृत्य,तनिष्क वर्मा का गायन,बासंती वैष्णव का कत्थक और समापन ऐश्वर्या पंडित के बॉलीवुड गायन से होगा।

4 नवम्बर यानी अंतिम दिन गीतिका चक्रधर का कत्थक नृत्य, विधि सेनगुप्ता का ओडिसी नृत्य, पंचूराम का बांस गीत, प्रभंजय चतुर्वेदी की गजल एवं भजन प्रस्तुति तथा समापन होगा अनुज शर्मा ग्रुप के छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम से।

25 सालों के विकास की झलक दिखाएंगी प्रदर्शनी

राज्योत्सव स्थल पर लगभग दो दर्जन विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिनमें पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को थीम बनाकर प्रदर्शित किया जाएगा। इन विभागों में जिला पंचायत, पशु चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, सीएमएचओ, वन, कृषि, उद्यानिकी, आदिवासी विकास, शिक्षा, जेल, खाद्य, श्रम, आरटीओ, पीएचई, जनसंपर्क, आयुर्वेद, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, सीएसईबी सहित अन्य विभाग शामिल रहेंगे।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदर्शनी में “विकास के 25 वर्ष” थीम पर विभागीय उपलब्धियों और जनकल्याण योजनाओं को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जाए, ताकि नागरिक छत्तीसगढ़ की प्रगति की यात्रा को महसूस कर सकें।

RELATED ARTICLES

LETEST POSTS