Monday, December 22, 2025
Homeछत्तीसगढ़उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नवनिर्मित विधानसभा भवन के लोकार्पण की तैयारियों...

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नवनिर्मित विधानसभा भवन के लोकार्पण की तैयारियों का किया निरीक्षण

रायपुर। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण की तैयारियों का निरीक्षण किया। उनके साथ वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 1 नवम्बर को राज्योत्सव के अवसर पर इस भव्य भवन का लोकार्पण करेंगे और विधायकों व आमंत्रित अतिथियों को संबोधित करेंगे।

निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री साव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति के अनावरण स्थल, विधानसभा सदन तथा मंचीय कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नवा रायपुर के सेक्टर-19 में मंत्रालय (महानदी भवन) और विभागाध्यक्ष कार्यालय (इंद्रावती भवन) के पीछे 51 एकड़ परिसर में यह अत्याधुनिक विधानसभा भवन निर्मित किया गया है।

साव ने कहा कि “1 नवम्बर का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस भव्य भवन को जनता को समर्पित करेंगे। नया राज्य बनने के बाद वर्ष 2000 में रायपुर के राजकुमार कॉलेज से प्रारंभ हुई विधानसभा को 25 वर्षों के बाद रजत जयंती वर्ष में अपना स्थायी, भव्य और आधुनिक भवन मिल रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि “यह भवन केवल एक सुंदर इमारत नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और स्वाभिमान का प्रतीक है।”

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि नया विधानसभा भवन आधुनिक तकनीक और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सदन को इस प्रकार तैयार किया गया है कि 200 सदस्यों तक का विस्तार किया जा सके। साथ ही, पेपरलेस विधानसभा संचालन के लिए भी आवश्यक तकनीकी सुविधाएँ स्थापित की गई हैं।

RELATED ARTICLES

LETEST POSTS