कोटा। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं उप संचालक खनिज प्रशासन के मार्गदर्शन में खनिज विभाग के द्वारा जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।
खनिज अमले ने सिरगिट्टी, सरवानी, काठा कोनी और कपसिया कला क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां पिरय्या क्षेत्र से 01 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 01 हाइवा और 01 जेसीबी को मिट्टी का अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इन्हें थाना सिरगिट्टी एवं जांच चौकी लावर की अभिरक्षा में रखा गया है।
इसी प्रकार कपसिया कला क्षेत्र में 04 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 01 जेसीबी को मुरुम का अवैध खनन और परिवहन करते पाये जाने पर थाना कोटा की अभिरक्षा में रखा गया है।
इस प्रकार कुल 08 वाहनों को खनिज नियमों के उल्लंघन में पकड़ा गया है।
