
कोटा। ग्राम शिवतराई में दिनांक 22 अक्टूबर 2025 की शाम घरेलू विवाद के चलते एक जघन्य हत्या की वारदात सामने आई थी। आरोपी राजेश कुमार मरावी ने चरित्र शंका को लेकर अपनी पत्नी नांदबाई मरावी पर टंगिया से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
घटना की सूचना पर परिजनों ने घायल नांदबाई को उपचार हेतु रायपुर के डी.के.एस. अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उपचार के दौरान दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को उसकी मृत्यु हो गई। इस पर प्रार्थी रामचरण पोर्ते, निवासी शिवतराई, थाना कोटा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना कोटा पुलिस ने प्रकरण में अपराध क्रमांक दर्ज कर प्रारंभ में धारा 295, 351(1), 115(2) बी.एन.एस. के तहत मामला कायम किया था, जिसे विवेचना के दौरान धारा 103(1) बी.एन.एस. जोड़ा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बिलासपुर के निर्देशन में, कोटा पुलिस टीम ने सतर्कता और सूझबूझ से आरोपी राजेश कुमार मरावी पिता चैतराम मरावी, उम्र 40 वर्ष, निवासी शिवतराई को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से घटना में प्रयुक्त टंगिया एवं चाकू बरामद कर जब्त किए गए हैं। आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
