
कोटा। बेलगहना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत खोंगसरा में गुमटी (होटल) में आगजनी और मारपीट की दो गंभीर घटनाओं में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ग्राम आमागोहन खोंगसरा निवासी विवेक उर्फ बिक्की तिवारी पिता लल्ला प्रसाद तिवारी (उम्र 30 वर्ष) एवं विमल तिवारी पिता लल्ला प्रसाद तिवारी (उम्र 30 वर्ष) ने गुमटीनुमा टपरी में आग लगाकर नुकसान पहुंचाया था। इसके साथ ही आरोपियों ने प्रदीप शर्मा निवासी आमागोहन खोंगसरा को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ मारपीट भी की थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों मामलों में क्रमशः धारा 326(च), 296, 351(2), 115(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों विवेक उर्फ बिक्की तिवारी एवं विमल तिवारी को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की। बाद में दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
