Monday, December 22, 2025
Homeक्राइमतलवार लहराकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार – कोनी पुलिस की त्वरित...

तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार – कोनी पुलिस की त्वरित कार्रवाई

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में असामाजिक तत्वों एवं गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम घुटकू निवासी चंद्रप्रकाश लोनिया के घर जाकर आरोपी दाऊराम उर्फ सेट्टी लोनिया ने अपने भाइयों रवि लोनिया, दिनेश उर्फ बुजु लोनिया और मनमोहन उर्फ बुटानी लोनिया के साथ मिलकर मारपीट, गाली-गलौज तथा तलवार लहराकर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

घटना की सूचना पर कोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की। मुख्य आरोपी दाऊराम उर्फ सेट्टी लोनिया (पिता – जवाहर, उम्र 35 वर्ष, निवासी लोनिया पारा, ग्राम घुटकू, थाना कोनी) के कब्जे से एक धारदार तलवार जब्त की गई।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया तथा उसे न्यायालय में पेश किया। वहीं अन्य सहआरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें भी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

RELATED ARTICLES

LETEST POSTS