बिलासपुर। शनिवार रात्रि 8:00 बजे सिम्स की प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. अर्चना सिंह ने कैजुअल्टी एवं ट्रायजे वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों की चिकित्सकीय सुविधा, उपचार व्यवस्था और अस्पताल में मिलने वाले डाइट की गुणवत्ता की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

छठ पर्व के प्रथम दिन शहर और घाटों पर भारी भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की विशेष तैयारी की है। डॉ. अर्चना सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार की अनहोनी की स्थिति में त्वरित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल में सभी चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

इसके साथ ही सिम्स की ओर से छठ घाटों पर भी विशेष चिकित्सा टीम, आवश्यक दवाइयाँ और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। प्रभारी अधिष्ठाता ने स्वयं घाटों पर पहुंचकर इन तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
