बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हैप्पी स्ट्रीट क्षेत्र में धारदार हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आकाश सोनी उर्फ निक्की (उम्र 30 वर्ष), पिता स्व. शिव कुमार सोनी, निवासी साव धर्मशाला के पास, जूना बिलासपुर के रूप में हुई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पचरीघाट हैप्पी स्ट्रीट के पास आम रोड पर धारदार हथियार लेकर लोगों में भय का माहौल बना रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश प्राप्त हुए।
निर्देशानुसार सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 01 नग धारदार बटनदार चाकू बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
