बिलासपुर। बजरंग प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी समिति मर्यादित, तिलक नगर का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार समिति में कुल 11 सदस्यों का निर्वाचन किया जाएगा।
नामांकन पत्र 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच एवं सूची का प्रकाशन 2 नवम्बर को किया जाएगा। इसके बाद नामांकन वापसी, अंतिम सूची का प्रकाशन एवं निर्वाचन चिन्हों का आवंटन 3 नवम्बर को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच संपन्न होगा।
विशेष साधारण सभा में मतदान एवं मतगणना 10 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। इसके साथ ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सोसायटियों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन 18 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक संस्था कार्यालय, तिलक नगर में आयोजित किया जाएगा।
