Monday, December 22, 2025
Homeछत्तीसगढ़सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई — मोहल्ले में अशांति फैलाने वाले 5...

सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई — मोहल्ले में अशांति फैलाने वाले 5 असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

बिलासपुर।
थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा अवैध गतिविधियों और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण हेतु निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने तालापारा मरार गली क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले पाँच असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार, तालापारा मरार गली में कुछ असामाजिक तत्व आपस में झगड़ा कर मोहल्ले में तनाव व अशांति का माहौल बना रहे थे। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

कार्रवाई किए गए असामाजिक तत्वों के नाम इस प्रकार हैं —

  1. सूरज पाण्डेय पिता शेखर पाण्डेय, उम्र 35 वर्ष, साकिन मगरपारा मरार गली
  2. मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद बसीर, उम्र 34 वर्ष, साकिन मगरपारा मरार गली
  3. रोहित पटेल पिता राजकुमार पटेल, उम्र 24 वर्ष, साकिन मगरपारा मरार गली
  4. अनंत मेश्राम पिता अमर मेश्राम, उम्र 24 वर्ष, साकिन मरार गली
  5. सोनू देवांगन पिता प्रताप देवांगन, उम्र 22 वर्ष, साकिन मगरपारा मरार गली

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों या झगड़ा-फसाद करने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LETEST POSTS